Patna

Feb 27 2024, 15:30

बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ की हुई बैठक, पैेक्स चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया गया दिशा- निर्देश

पटना : आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक हुई। 

बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने बैठक के बाद संबोधन में बताया कि पार्टी की सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक हुई है। आगामी समय में जो पैेक्स चुनाव होने है उसमें किस तरह से तैयारी की जाए जिससे कि बीजेपी की अधिक से अधिक भागीदारी हो सके। इसके लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया है।

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पहले लालू और राबड़ी की सरकार में जंगल राज था। अपराधियों का बोलबाला था। आम लोगों की जिंदगी सही ढंग से नहीं चल रही थी। लेकिन अब जबकि भाजपा और एनडीए का शासन है आम जनता की सुनी जा रही है और कहीं ना कहीं अपराधियों पर भी नकेल कसा जा रहा है। 

वही प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि देश में एनडीए की हवा है और इस बार हम लोग देश में 400 के पार लोकसभा सीट जीतेंगे। जबकि बिहार में 40 के 40 सीट जीतकर पुन: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 27 2024, 12:05

IGIMS में मरीज के परिजन द्वारा पिस्टल लहराने की घटना को लेकर राजद ने सरकार पर बोला हमला, बीजेपी के बड़े नेताओं की रैली को लेकर कही यह बात

पटना : बीते सोमवार की रात पटना के आईजीआईएमएस में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच झड़प हुई है। वहीं मरीज के परिजन द्वारा इस दौरान पिस्टल निकाला गया। मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ है। 

इधर इस घटना को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर हमला बोला है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि आईजीएमएस में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेता के द्वारा पिस्टल लहराया गया। अब भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री से पूछे कि जंगल राज क्या होता है। उनके सुशासन का यही हाल है। इनके बारे में इनको बताना चाहिए कि आखिर हो क्या रहा है।

वहीं प्रधानमंत्री और भाजपा के बड़े नेताओं की बिहार में रैली पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। बिहार की जनता जाग चुकी है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

भाई वीरेंद्र मैं यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी 45 विधानसभा में जीती है। इस बार उनको जीरो पर आउट होना तय है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 27 2024, 10:36

आईजीएमएस के आईसीयू में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच हुई भिड़ंत, जमकर हुआ हंगामा

पटना – राजधानी पटना स्थित आईजीएमएस में कल रात जोरदार हंगामा हो गया। डॉक्टर और मरीज के परिजन के बीच मारपीट की खबर भी है। काफी संख्या में जूनियर डॉक्टर मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। मौके पर पुलिस मौजूद रही। वहीं पूरे अस्पताल में अफरा तफरी माहौल बन गया। मारपीट के कारण स्वास्थ्य सेवा पर भी असर पड़ा शास्त्री नगर थाना में मामला दर्ज हुआ है। 

खबर है कि मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच हंगामा हुआ। मरीज के परिजन ने रिवाल्वर निकाल लिया। हंगामा कर रहे लोगों को शास्त्रीनगर थाना पुलिस ले गई। आईजीएमएस के डॉक्टर द्वारा लिखित शिकायत की गई थी। पुलिस ने घटना में उपयोग किए हुए रिवाल्वर को जप्त कर लिया है। आईजीएमएस प्रशासन की तरफ से फिर एफआईआर दर्ज कराया गया है। फिलहाल हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 

सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल का कहना हैआईसीयू कि उन लोगों ने रिवाल्वर लहराना शुरू कर दिया। इसके बाद हालत काफी गंभीर हो गई और जूनियर डॉक्टर वहां पहुंच गए और प्रशासन भी वहां पहुंच गई। दोषियों के खिलाफ एफआईआर कर दिया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 26 2024, 20:37

जनविश्वास महारैली रथ को लालू प्रसाद ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली जन विश्वास रथ को राबड़ी देवी के आवास से रवाना किया गया

इस अवसर पर राबड़ी देवी मिशा भारती भी मौजूद थी रैली को सफल बनाने को लेकर लालू प्रसाद यादव ने रथ को रवाना किया पूरे राज्य में यह रथ घूमेगा और 3 मार्च की रैली में आने के लिए लोगों का आवाहन करेगा इस जन् विश्वास रैली में भारी संख्या में लोगों की आने की आशा है

Patna

Feb 26 2024, 19:24

राजधानी पटना मे खुला एचपी का पहला गेमिंग स्टोर

पटना - विडियो गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है।राजधानी पटना के एसपी वर्मा रोड में एचपी का पहला गेमिंग स्टोर का आज उद्घाटन किया गया। 

एचपी के इस गेमिंग स्टोर में एचपी के तमाम नए गेम मौजूद है। 

वही इस अवसर पर एचपी के रिजनल मैनेजर ने बताया कि एचपी का पहला गेमिंग स्टोर है जो वूमेन प्लेग्राउंड के नाम से राजधानी से एसपी वर्मा रोड में खुला है। 

कहा कि लोग यहां पर तरह-तरह के मनोरंजक गेम का आनंद उठा सकते है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 26 2024, 18:09

चीफ पीएमजी द्वारा नवसृजित नोडल डिलीवरी सेन्टर पटना जीपीओ का जीर्णोद्धारोपरांत किया गया लोकार्पण

पटना : आज मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, अनिल कुमार, (भा.डा.से) के कर कमलों द्वारा नवसृजित नोडल डिलीवरी सेन्टर, पटना जीपीओ का जीर्णोद्धारोपरांत लोकार्पण किया गया। 

नोडल डिलीवरी सेन्टर,पटना जी.पी.ओ. में ग्राहकों को त्वरित एवं ससमय पार्सल उनके घर तक उपलब्ध कराने हेतु वितरण क्षेत्र का विस्तार किया गया है। 

पूर्व में नोडल डिलीवरी सेन्टर, पटना जी.पी.ओ. द्वारा 18 उप डाकघरों के वितरण क्षेत्र में पार्सल का वितरण किया जाता था, जिसे विस्तृत कर पटना पूर्वी, उत्तरी एवं दक्षिणी क्षेत्र के लगभग 90% क्षेत्र के ग्राहकों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। 

जिसमें प्रमुख रूप से लोहियागर, रामकृष्ण नगर, जगनपुरा, राजेन्द्र नगर, अशोक राजपथ (बांकीपुर), महेन्द्र, रूपसपुर, सरिस्ताबाद, अनीसाबाद एवं शेखपुरा आदि डाकघरों के वितरण क्षेत्र है। 

गौरतलब है कि प्रतिदिन लगभग 2000-2500 पार्सल का वितरण किया जाता है। गुणवत्ता के साथ त्वरित सेवा हेतु सभी डाकियों को मोटरसाईकिल, मारुति वैन एवं पिकअप भान व मोबाइल एवं जी.पी.एस से लैस किया गया है। 

डाकिया को मोबाइल से लैस करने की वजह से पार्सल भेजने वालों को इसके वितरित होते ही सूचना प्राप्त हो जाती है। इस कारण हाल के दिनों में ग्राहकों की रूचि पार्सल सेवा के प्रति बढ़ी है और इससे भविष्य में दिन दुगनी रात चौगनी बढ़ने की पूर्ण संभावना है स्वच्छता की ओर एक कदम के तहत पवन कुमार, डाक निदेशक (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, द्वारा पटना जी.पी.ओ. के कर्मचरियों के सुविधा हेतु नवनिर्मित महिला एवं पुरुष के लिए पृथक प्रसाधन का भी उद्घाटन किया गया। जिससे इस कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों व आम जनता को एक स्वच्छ व सुन्दर वातावरण का एहसास हो सके। 

इससे पटना जी.पी.ओ. के कर्मचारियों व ग्राहकों में काफी हर्ष का माहौल है। 

इस मौके पर शम्भु सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जी.पी.ओ, अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), प्रणव मोहन, डाक निरीक्षक (लोक शिकायत), पटना जी.पी.ओ. एवं डाक विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 26 2024, 16:49

राजधानी पटना में कई सुविधाओं के साथ खुला मेडिकस का नया सेंटर


राजधानी के राजेंद्र नगर में ड्रग मेडिकस और डिजर्टिनो वन स्टॉप सेंटर का आज उद्घाटन आचार्य सुदर्शन महाराज ने किया।

इस अवसर पर जहा आचार्य सुदर्शन महाराज ने बधाई दी वही युवाओ के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेगा ये भी बताया।

ड्रग मेडिक्स मे दवा के साथ साथ सर्जरी के सभी रेंजो पर बीस से बाइस प्रतिशत की छुट दी जा रही है।यही नही संस्थान के ऑनर राजिव् ने बताया की दवा के साथ साथ डिजर्टिनो ब्रांड के खाने पिने के उत्पाद भी मिलेंगे।

Patna

Feb 26 2024, 15:17

SC/ST दर्जा देने की मांग को लेकर नोनिया समाज ने अधिकार रैली का किया आयोजन, बेलन लेकर महिलाएं हुई शामिल

पटना : राजधानी पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में सरकार से एससी एसटी दर्जा देने की मांग को लेकर नोनिया समाज के सैकड़ो लोग आज अधिकार रैली में जमा हुए और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। 

नोनिया समाज की इस अधिकार रैली में एक साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बेलन लेकर शामिल हुई।

नोनिया संघ के प्रमुख वीरू सिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ वादे करती हैं और चुनाव के समय सिर्फ प्रलोभन देती है। लेकिन जो मूल मांगे हैं वह कभी पूरी नहीं हुई है। 

इस बार अगर सरकार ने हम लोगों की मांगे नहीं मानी तो फिर चुनाव में उनके उम्मीदवारों को पटकनी देने का काम करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 26 2024, 13:51

पटना मे बेखौफ चोरो ने बड़ी घटना को दिया अंजाम, गार्ड होने के बाद भी अपार्टमेंट के बंद फ्लैट से उड़ाया लाखों की संपत्ति

पटना : अपार्टमेंट के अंदर बंद फ्लैटों में चोर घटना को अंजाम दे अपार्टमेंट के सुरक्षा और पुलिस के दावों को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

राजधानी में अपार्टमेंट मे गार्डों के रहने के बावजूद कितने सुरक्षित है इसका अंदाजा हाल के दिनो मे हुई चोरी की घटनाओं से लगाया जा सकता है।

ताजा मामला पटना के बेहद पॉश इलाके शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट के बंद फ्लैट का है जहां चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।

मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी के अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड जल संसाधन विभाग के इंजीनियर के बंद फ्लैट का है। जहां तीन चोरों ने लगभग छह लाख के आभूषणों और कैश पर हाथ साफ कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड इंजीनियर राम सकल राय बीते दिन बंगलूरू में अपने बेटे से मिलने गए हैं। रविवार को अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले पड़ोसियों ने फोन पर रिटायर्ड जल संसाधन विभाग के इंजीनियर को चोरी की घटना की जानकारी दी है । जिसके बाद रिटायर्ड इंजीनियर ने व्हाट्सएप पर शास्त्री नगर थाना मैसेज कर प्रारंभिक आवेदन दिया है।

घटना की सूचना पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात में जुटी।

बताया जा रहा है कि चोरी की घटना शनिवार और रविवार के बीच अहले सुबह हुई है। इसका पता अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हुआ है। जिसमे तीन चोरों की तस्वीरें कैद हुईं हैं।

हालांकि अपार्टमेंट में सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात हैं। जो दिन और रात में अपनी ड्यूटी करते है। वही चोर गार्ड के लापरवाही का फायदा उठा। घटना को अंजाम देकर फरार हुए है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 26 2024, 12:00

तेजस्वी यादव के सभा और रोड शो में उमड़ रही भीड़ बदलाव का बड़ा संकेत : मनोज झा

पटना : बिहार मे सत्ता परिवर्तन के बाद से नेता प्रतिपक्ष बने तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर निकले है। इस दौरान वे प्रदेश के जिलों का दौरा कर वहां जन सभा और रोड शो कर रहे है। तेजस्वी के जनसभा और रोड शो में भारी भीड़ उमड़ रही है। 

इधर तेजस्वी के जन सभा और रोड शो में उमड़ रही भारी भीड़ को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसद मनोज झा ने बड़ी बात कही है। मनोज झा ने कहा है कि तेजस्वी यादव के सभा में और रोड शो में जो भीड़ है वह बदलाव की भीड़ है।  

उन्होंने कहा कि इतने वर्षों से मैं राजनीति कर रहा हूं, लेकिन मैंने पहली बार देखा है कि हर तबके लोग जिस तरीके से भीड़ में आ रहे हैं और भीड़ के शक्ल में बदलाव की बात कर रहे हैं। निश्चित तौर पर यह बता रहा है कि तेजस्वी यादव के आने के बाद व्याकरण बदल गया है। सभी धर्म और सभी तरह के लोग इसमें शामिल है। 

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लोगों को लग रहा है रोजगार का मतलब तेजस्वी, अस्पताल का मतलब तेजस्वी, शिक्षा का मतलब तेजस्वी और यह बदलाव देखने को जरूर मिलेगा। जिस तरीके से भीड़ आ रही है कहीं ना कहीं यह बात बता रही है कि यह बड़े बदलाव का संकेत है।

पटना से मनीष प्रसाद